इस साल भी ईद के मौके पर पाकिस्तान ने लगाया हिंदुस्तानी फिल्मों पर बैन
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पिछले साल भी पाकिस्तान ने ऐसा रोक रोक लगाया है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान में ईद के मौके पर भारतीय फिल्मों की प्रदर्शनी पर रोक लगाई है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इससे क्षेत्रीय फिल्मों को देश में बढ़ावा मिलेगा। हिंदुस्तानी फिल्मों पर यह बैन ईद के दो पहले से लेकर ईद के दो सप्ताह बाद तक लागू रहेगा।
मंत्रालय ने सभी इंपोर्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से अनुरोध किया है कि ईद के त्योहार पर भारतीय फिल्मों को किसी भी सिनेमा हॉल में जगह न दी जाए। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगा बैन नया नहीं है, इससे पहले अालिया भट्ट की फिल्म राजी को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था।
आपको बता दें की पिछले साल भी पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था। पाकिस्तान सरकार के इस आदेश के बाद सलमान खान की फिल्म को बड़ा झटका लगेगा। सलमान खान की रेस 3 यहां ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ हो रही है। भारत की कई बिग बजट फिल्म जैसे सलमान खान की रेस 3 भी अब वहां ईद के मौके पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी।