July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाकिस्तानी जेल में बंद हिन्दू नेता बना राज्य विधानसभा का सदस्य, हत्या का है आरोपी 

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज  डेस्क 
पाकिस्तान के जेल में बंद एक अल्पसंख्यक नेता को सोमवार को खैबर पख्तूनख्वाह असेम्बली के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। यह एक अल्पसंख्यक नेता  है जो की पाकिस्तान  में निर्वाचित सिख प्रतिनिधि की हत्या के मामले में सुनवाई का सामना कर रहा है और इसी सिलसिले में जेल में बंद है। वैसे यह प्रांतीय असेम्बली कल ही भंग हो जाएगी।

सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीकक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बलदेव कुमार को पेशावर हाईकोर्ट के आदेश पर सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई है। खैबर पख्तूनख्वा असेम्बली अपने निर्धारित काल के पूरा हो जाने के बाद कल भंग हो जाएगी।
अध्यक्ष असाक कैसर ने कुमार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जो सरदार सोरान सिंह की हत्या के आरोपों में फिलहाल जेल में हैं। पीटीआई के अल्पसंख्यक सीट से प्रांतीय असेम्बली के लिए निर्वाचित  सिख प्रतिनिधि और मुख्यमंत्री के विशेष सहायक सिंह की अप्रैल, 2016 में बूनेर जिले में हत्या कर दी गई थी।

Related Posts

Leave a Reply