चीन ने हद की पार, मानसरोवर में डुबकी लगाने गये भारतियों के साथ किया यह हिमाकत
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों ने चीनी अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भक्तों को पवित्र मानसरोवर झील में डुबकी लगाने से मना किया। दरअसल, भारत से पिछले साल लिपूलेख दर्रे से कुल 18 बैच के यात्री कैलाश की यात्रा किए थे। इस यात्रा में प्रत्येक बैच में 60 लोगों को जाने की अनुमति है लेकिन जानकारों का कहना है कि 60 लोग नहीं जा पाते हैं और अंत में 50 लोगों का ही एक बैच हो पाता है। पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा लोग कैलाश की यात्रा पर गए हैं क्योंकि लिपूलेख दर्रे के अलावा नाथूला दर्रा भी इस बार खोल दिया गया।
इस बार लाथूला दर्रा से 8 अतिरिक्त बैच को भेजा गया है. तो लगभग साढे चार सौ की संख्या इस बार बढ़ गयी है। ऐसे पिछले साल नौ सौ के करीब तीर्थ यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा किए थे। यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि उन्हें यात्रा के दौरान ऐसे कोई परेशानी नहीं हुई और पिछले साल वे पवित्र झील में डुबकी भी खूब लगाए लेकिन इस साल खबर आ रही है कि तीर्थ यात्रियों को चीनी अधिकारियों ने डुबकी लगाने से मना किया है।