July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

टेलीकॉम बाजार में कूदा पतंजलि, शुरुवात अपने स्टाफ और कर्मचारियों से  

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज  डेस्क
घरेलु सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट के बाद अब  टैलीकॉम बाजार में उतरा पतंजलि। पतंजलि ने रविवार को एक इवेंट का आयोजन किया था जहां उसने टैलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ साझेदारी कर अपना स्वदेशी समृद्धि 4जी सिम कार्ड लांच किया है। ख़बरों के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में ये सिम कार्ड पतंजलि के स्टाफ और कर्मचारियों के लिए जारी करेगी। इसके बाद कंपनी इसे अपने सभी कस्टमर्स के लिए पेश करेगी।
पतंजलि कार्ड लेने पर पतंजलि के अन्य प्रोडक्ट  खरीदने पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। इन सबके अलावा 2.5 लाख तक मेडिकल इंश्योरेंस कवर और 5 लाख तक लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा। हालांकि बीमा की ये राशि सिर्फ सड़क दुर्घटना में ही मिल सकेगी। बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर ने इस मौके पर कहा कि पतंजलि मेंबर को सिर्फ अपनी आईडेंटिटी दिखानी होगी और पेपर वर्क्स के बाद सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply