July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन व्यापार

खरीदना चाहेंगे दुनिया के सबसे बड़े जासूस की कार, 10.15 करोड़ में होने वाली है नीलाम  

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
बोंड की मशहूर मूवी गोल्डन आई में दिखाई गई Aston Martin DB5 कार की नीलामी होने वाली है। इसे ब्रिटिश कम्पनी बोनहम्स द्वारा गुडवुड फैस्टिवल ऑफ स्पीड के दौरान 13 जुलाई 2018 को नीलाम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसकी बोली 10.15 करोड़ रुपए से शुरू होगी। कार की लोकप्रियता को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी बोली 13.54 करोड़ रुपए तक जा सकती है।

गोल्डन आई मूवी वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी और तब इस कार ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जेम्स बॉन्ड के फैन्स इस कार को भली भांति पहचानते हैं क्योंकि इसे जेम्स की 7 मूवीज़ में दिखाया गया है। इसके अलावा इस कार को कई ऑटोमोटिव शोज़ में भी देखा जा चुका है।

एस्टन मार्टिन डीबी5 की प्रोडक्शन वर्ष 1963 से 1965 के बीच हुई थी और तब कुल मिला कर सिर्फ 1059 कारें ही बनाई गई थीं। पावर की बात करें तो डीबी5 में 4.0 लीटर का स्ट्रेट इंजन लगा है जो 282बीएचपी की पावर व 380एनएम का टार्क पैदा करता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 7.1 सैकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 228किमी/प्रति घंटा की बताई गई है।

Related Posts

Leave a Reply