July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

विमान में बम की अफवाह से मचा आतंक, खिड़की तोड़ कूदे यात्री, 10 घायल, 2 गिरफ्तार

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
 इंडोनेशिया के एक विमान में बम की अफवाह यात्री से कदर आतंकित हो गए की वे विमान से कूद गए। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। पता चला है, बोर्नियो द्वीप से  जकार्ता जाने के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे लॉयन एयर प्लेन के बोइंग 737 विमान में इस घटना के वक्त 189 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, लोगों ने 26 साल के यात्री फ्रांटीनुस निरगी को फ्लाइट अटेंडेंट से विमान में बम रखे होने की बात कहते सुना।
यह सुनते ही विमान में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक यात्री ने आपातकालीन खिड़की तोड़ दी। इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें कई यात्री विमान के दाहिने डैने पर खड़े दिख रहे हैं। कुछ यात्री विमान की दायीं ओर लगे इंजन से फिसलकर रनवे पर आ गए। निरगी के साथ ही आपातकालीन खिड़की तोड़ने वाले यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालाँकि पुलिस का कहना है कि जांच में विमान में कोई बम नहीं मिला। विमान से कूदे आठ यात्रियों की हड्डियां टूट गईं। कुछ को सिर में भी चोट लगी है।

Related Posts

Leave a Reply