बंगाल मांस आतंक का असर : अब नहीं मिलेंगे डोमिनोज़ का पोर्क पेपरोनी पिज्जा
न्यूज डेस्क
भारत में पिज्जा के सबसे बड़ा ब्रांड डोमिनोज ने अपने मेन्यू से पोर्क पेपरोनी पिज्जा को हटा लिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस पिज्जा की मांग काफी कम है, साथ ही इसके लिए अच्छी गुणवत्ता का मीट भी नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से इस पिज्जा को मेन्यू से हटाया जा रहा है। वहीं डोमिनोज की प्रतिद्वंदी कंपनी पिज्जा हट ने भी कई राज्यों में पोर्क पिज्जा की बिक्री को बंद कर दिया है। पिज्जा कंपनी के इस फैसले के बाद कई पोर्क पिज्जा खाने वाले लोगों ने इसपर नाराजगी जाहिर की है।
डोमिनोज पिज्जा इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि हम इसे लेकर कुछ मुश्किल का सामना कर रहे हैं, हमे अच्छी गुणवत्ता का मांस नहीं मिल पा रहा है। आपको बता दें कि भारत में जुबिलैंट फूडवर्क्स डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी है।
भारत में पेपरोनी सप्लाई करने वाली एचएसीसीपी जोकि सर्टिफाइड सप्लायर है, का कहना है कि हमे गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि मुमकिन है कि धार्मिक भावना इसके पीछे की एक वजह हो सकती है।