June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

दो बच्चो की माँ को अपनी दुल्हनिया बनाना चाहते हैं रितिक 

[kodex_post_like_buttons]
रितिक रोशन का सुजैन से तलाक हुए काफी दिन बीत गए। दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। हालाँकि सुज़ैन और रितिक अब दोस्त बन गए हैं। दोनों बच्चों की खातिर साथ हैं। बच्चों को छुट्टियों पर ले जाना हो या कोई गेट-टूगेदर हो तो दोनों साथ हो जाते हैं।
अब फिर से घर बसने के बारे में भी सोच रहे हैं। खासकर रितिक। वे फिर अपने उजड़े घर को बसाने का सपना देख आहे हैं। खबर यह नहीं है कि रितिक फिर एक बार दूल्हा बनना चाहते हैं खबर यह है कई वे दो बच्चों की मां को अपनी दुल्हनिया बनाना चाहते हैं।
रितिक चाहते हैं कि सुज़ैन फिर से उनके जीवन में आए। वे चाह कर भी सुज़ैन को भूला नहीं पा रहे हैं। वे फिर से सुज़ैन से ब्याह रचाना चाहते हैं। ये बात कुछ समय पहले भी सामने आई थी, लेकिन रितिक और सुज़ैन ने इसका खंडन किया था। सूत्रों का कहना है कि भले ही दोनों ने खंडन किया हो, लेकिन रितिक के दिल में अभी भी सुज़ैन बसी हुई है और वे फिर सुज़ैन के साथ घर बसाना चाहते हैं।
हाल ही में अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिका ने अलग होने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने वजह तो नहीं बताई है, लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि इसकी वजह सुज़ैन हैं। अर्जुन और सुज़ैन की नजदीकियां ही पति-पत्नी में दूरियां पैदा करने की वजह बनी हुई है।

Related Posts

Leave a Reply