फोटों पोस्ट करते हुए बिग बी की गलती बना इस एक्ट्रेस के लिए बड़ा मजाक

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव मने जाते हैं। हमेशा अपनी नयी फिल्म, साथियों की तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं। लोग उनके पोस्ट को फॉलो भी खूब करते हैं। लेकिन हाल ही में उनकी पोस्ट की गयी एक फोटो को लोगों के ट्रोल होना पड़ा।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने फोटो पोस्ट कि आलिया और रणबीर कपूर के साथ..लेकिन कैप्शन मे अमिताभ बच्चन ने गलती कर दी और रणबीर की जगह रणवीर का नाम लिख दिया। इस पोस्ट के आने के बाद कई जगह इसको लेकर चर्चा है और कमेंट भी आ रहे है।
आपको बता दे कि लगातार आ रहे कमेंट ते बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट और किया और उसमें लिखा कि वो रणबीर लिखना चाह रहे थे रणवीर नहीं।