January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सिनेमाघर खोलना पाप करार,परिवर्तन ला रहे सऊदी शहजादे को अलकायदा ने दी भुगतने की धमकी  

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

सऊदी अरब में कई नीतिगत बदलाव ला रहे हैं अरब के सुधारवादी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान को अंतरास्ट्रीय आतंक गोष्ठी अलकायदा के तरफ  से भुगतने की धमकी दी गयी है। अलकायदा ने शहजादे को उनकी ‘पाप भरी परियोजनाओं ’ के विरुद्ध आगाह किया है।

मालूम हो कि, सऊदी अरब शहजादे मोहम्मद अतिरुढि़वादी सऊदी अरब में कई नीतिगत बदलाव ला रहे हैं जिनमें सिनेमाघरों की बहाली और महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति शामिल हैं।

यमन स्थित इस जिहादी संगठन ने अपने मदाद न्यूज बुलेटिन में कहा है कि बिन सलमान के नये दौर में मस्जिदों की जगह सिनेमाघरों ने ली है। जिहादी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली अमेरिकी कंपनी साइट इंटेलीजेंस ग्रुप ने यह खबर उठायी है। अलकायदा ने कहा कि उन्होंने इमामों से संबंधित पुस्तकों के स्थान पर पूर्व और पश्चिम के नास्तिकों ओर धर्मनिरपेक्षवादियों की बेतुकी बातों को जगह दी है तथा भ्रष्टाचार एवं नैतिक पतन के लिए द्वार को पूरी तरह खोल दिया है।
गौरतलब है कि सउदी की राजकुमारी की ड्राइवर सीट पर बैठी हुई तस्वीर छापी थी जिस कारण बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

Related Posts

Leave a Reply