इमरान की शादियों को ठीकरा फोड़ने पर पूर्व पत्नी रेहान को मिल रही धमकियाँ
न्यूज डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान की शादियों का ठीकरा फोड़ने के बदले उनकी पूर्व पत्नी को लगातार धमकियों का सामना करना पद रहा है। बता दे, लंदन स्थित कारोबारी जुल्फी बुखारी ने रेहम की आने वाली किताब, जो इमरान खान से शादी के आसपास घूमती है को लेकर धमकी दी है। एक दिन पहले, पूर्व टीवी एंकर रेहम खान की पुस्तक की पांडुलिपि ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसके बाद पीटीआई के कई नेताओं ने ट्विटर के जरिए रेहम पर आने वाले आम चुनावों से पहले ‘एजेंडा’ का हिस्सा बनने का आरोप लगाया था।
इस मामले में इमरान के करीबी दोस्त ने इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
बुखारी, जिन्होंने इमरान के साथ तलाक के बाद रेहम के साथ बातचीत की थी, ने एक बयान में कहा था कि पूर्व टीवी एंकर का विवाह पर पुस्तक लिखने का कदम “दयनीय और गंदा प्रयास” है। इमरान के करीबी दोस्त ने कहा कि वह दुनिया भर में उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। PTI के एक सूत्र ने कहा कि इमरान और पार्टी के कुछ नेता रेहम की किताब की स्क्रिप्ट के लीक होने से अवगत हैं। सूत्र ने कहा कि एक बैठक के दौरान पार्टी ने पुस्तक की सामग्री का सामना करने का फैसला किया और पीटीआई सोशल मीडिया के खातों से बाद में रेहम की निंदा में ट्वीट किए गए।
सूत्रों के अनुसार रेहम और PTI नेता गोपनीय ईमेल एक्सचेंजों में आश्वासन मांग रहे हैं और एक ही समय में एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। समझा जाता है कि रेहम खान ने यूके में कुछ मीडिया घरों और तुर्की में एक प्रकाशक को पांडुलिपि की प्रतिलिपि दी थी. हालांकि, न तो प्रकाशन की तारीख अभी तक तय हुई है और न ही प्रकाशक की घोषणा की गई है। रेहम के करीबी सूत्र ने कहा कि रेहम किताब को प्रकाशित करेंगी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व टीवी एंकर रेहम ने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए इस वर्ष फरवरी में पाकिस्तान छोड़ दिया था।