July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

ग्वाटेमाला ज्वालामुखी : 44 साल बाद जागते ही निगल गयी 65 जान 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

44 साल बाद जागा। जागते ही निगल गयी सैंकड़ों को। ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मलबे से मंगलवार को और शव निकाले गये।  इस आपदा में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गयी है। आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीड़ितों की तलाश के कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 65 हो गयी। घटना में 46 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है.इस आपदा से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।

रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पर्वत के दक्षिण छोर पर समुदायों में पीड़ितों की तलाश फिर से शुरू होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।आपको बता दें कि ग्वाटेमाला के फुगो ज्वालामुखी में 44 साल बाद बड़ा धमाका हुआ है।

Related Posts

Leave a Reply