400 फुट गहरी खाई में गिरा वैन, महिला की मौत, 5 घायल
न्यूज डेस्क
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार (5 जून ) एक पिक अप वैन 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी। वैन के गिरने से एक इजराइली महिला पर्यटक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पता चला है घायलों में जिसमें चार इजराइली तथा एक अमेरिकी नागरिक हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खाई में गिरते ही वैन के टुकड़े टुकड़े हो गये और उसकी पहचान नंबर प्लेट से हुई। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान अदवा बेन दहान के रूप में हुई है। घायलों को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन मनाली लेह राजमार्ग से होकर लेह जा रहा था।