July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

फुटबॉल के महाकुंभ की इनाम राशि जान उड़ जायेंगे होश,  विजेता होगा अरबपति, मिलेंगे   क्रिकेट से 80 गुना ज्यादा  

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क   
फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप में अब एक सप्ताह का वक्त बचा है।  14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप की रूस में तैयारी जोरों पर है। इसका खुमार अभी से दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों पर देखी जा रही है। फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनियाभर की 32 नंबर वन फुटबॉल टीमें हिस्सा लेगी और अपना दम दिखाएगी।

खेल ही नहीं इसके खिताब और ईनामी राशि को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विजेता टीम और खिलाड़ियों को 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी ही नहीं मिलेगी बल्कि जीतने वाली टीमों पर पैसों की रिकॉर्ड बरसात भी होने वाली है। क्रिकेट के वर्ल्ड कप की तुलना की जाए तो उसकी इनामी राशि फुटबॉल वर्ल्ड कप से करीब 80 गुना कम है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपये से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में आईसीसी ने कुल इनामी राशि 1 करोड़ दो लाख 25000 डॉलर यानी करीब 68 करोड़ 54 लाख रुपये रखी थी।

Related Posts

Leave a Reply