आज की ग्लमेरस करोड़ों कमाने वाली यह हिरोइन कभी लोगों को परोसती थी खाना
सोनम की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बाटे हैं को किसी के लिए भी प्रेरणादायक बन सकता है।
33 साल की अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर आज जैसी दिखती हैं वैसी थी नहीं। आज की सोनम 19 साल की उम्र में 90 किलो वजनदर भरी भरकम हुआ करती थी। लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने खुद पर इतनी मेहनत की कि आज की ग्लमेरौस क्वीन बन गयी। साल 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से चर्चा में आईं सोनमफिल्म के लिए कम किया 35 किलो वजन। आज उन्हें बॉलीवुड की फैशन आइकॉन माना। फिल्मों में उन्हें करोड़ों के ऑफर दिए जाते हाँ लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी एक्टिंग से पहले वे वेटर का काम किया करती थी।
फिल्म सांवरिया के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला हालाँकि फिल्म फ्लॉप रही।
साल 2010 में आई फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ से मिली सफलता। इससे पहले कांस फिल्म फेस्टिवल में भी बिखेर चुकी हैं खूबसूरती के जलवे।