June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जेल में 25 साल की बेगुनाह जिंदगी के बदले मिले मुवावजे ने रच डाला इतिहास

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
25 साल जेल में बिताने के बाद पता चला वह था निर्दोष। उसके इस 25 साल के  बदले जो जुरमाना अमेरिका ने दिया वह इतिहास बन गया। अमरीका के फिलाडेल्फिया शहर में एक मामले को निपटाने में हुए करार ने नया इतिहास रच दिया है।  उस बेगुनाह व्यक्ति  को बतौर मुआवजा एक करोड़ डॉलर दिए गए।

समाचार एजैंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया  में  एंथनी राइट को 1991 के बलात्कार और हत्या मामले में बिना पेरोल के उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। डीएनए जांच के बाद में साबित हुआ कि राइट बेकसूर है। आपराधिक जांच में डीएनए साक्ष्य को बढ़ावा देने वाला एक समूह इनोसैंस प्रोजैक्ट ने एक बयान में कहा कि राइट पुलिस की खराब जांच प्रक्रिया के पीड़ित हैं।
पुलिस ने कथित रूप से राइट को पुलिस द्वारा तैयार लिखित अपराध-स्वीकरण पर हस्ताक्षर नहीं करने पर पीटने की धमकी दी थी। इनोसेंस प्रोजेक्ट ने कहा कि राइट देश में 344वें ऐसे व्यक्ति हैं जो डीएनए जांच में निर्दोष पाए गए।

 

Related Posts

Leave a Reply