July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular

जुलाई से सितम्बर तक घूमने के लिए बेस्ट है यह जगह 

[kodex_post_like_buttons]

 

अगर आप भी ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं जहाँ  एडवेंचर स्पोर्ट्स  कर पाये तो हम आपको बताते हैं ऐसी ही खूबसूरत जगह का नाम है मुक्तेश्वर मुक्तेश्वर उत्तराखंड में बसा एक छोटा सा गांव है, जो कुमांऊ की पहाड़ियों के बीच 7500 फीट की ऊंचाई पर बसा है दिल्ली के आसपास छोटी-सी झटपट छुट्टी बिताने के लिए अगर किसी जगह की तलाश में हैं तो मुक्तेश्वर जाएं

भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बेहद खूबसूरत 9 किलोमीटर का पहाड़ी सफर तय करना पड़ता है, लेकिन अगर आप इतनी दूर पैदल चलना नहीं चाहते हैं, तो सड़क मार्ग के जरिए भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं, यह मंदिर कुमिया और सकुनी नदियों के मुहाने पर स्थित है

मुक्तेश्वर से धारी गांव के बीच 7 किलोमीटर का सफर तय करें और फिर वहां से घने जंगलों के बीच ट्रेकिंग शुरू होती है जो आपको खूबसूरत झरने तक ले जाएगी नेचर लवर और बर्ड वॉचिंग पसंद करने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।अगर आप रॉक क्लाइम्बिंग, जिप-लाइनिंग और रैपलिंग जैसे अडवेंचर स्पोर्ट्स लुत्फ उठाना है तो जरूर जायें चॉली की जाली। कपिलेश्वर मंदिर के बगल से जाने वाला पहाड़ी रास्ता आपको सीधी खड़ी चट्टानों तक ले जाता है, जिसे स्थानीय भाषा में चॉली की जाली कहते हैं यहां एक गहरी खाई है और यहां से हिमालय के पहाड़ और कुमाऊं घाटी का मनोरम दृश्य दिखता है
कैसे जाएं : दिल्ली से मुक्तेश्वर जाने का बेस्ट तरीका है सड़क मार्ग आप सड़क मार्ग के जरिए 7 घंटे में दिल्ली से मुक्तेश्वर पहुंच सकते हैं यह एक बेहद खूबसूरत हाइवे ड्राइव है जो देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों वाले जंगलों से होते हुए फलों के बाग से बीच से होते हुए गुजरती है।  मुक्तेश्वर से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर पंतनगर हवाई अड्डा है।हवाई अड्डे से आप टैक्सी से जा सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply