बे-पटरी हुई मुंबई-हावड़ा के तीन डब्बे, बची हज़ारों जान, 12 ट्रैन रद्द
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
बड़ी दुर्घटना टल गयी। महाराष्ट्र के इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर मुंबई हावड़ा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गये, जिसके बाद 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। पटरियों के मरम्मत का कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार 12808 हावड़ा मेल मुंबई से हावड़ा जा रही थी। रात 3 बजे के करीब इगतपुरी स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच पटरी से उतर गए। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।
रेलवे कंट्रोल के मुताबिक पटरी के मरम्मत का काम किया जा रहा है। हावड़ा मेल के आधे कोच को इगतपुरी ले जाया गया है, जबकि बाकी बचे आधे कोच को कसारा लाया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
रेलवे कंट्रोल के मुताबिक पटरी के मरम्मत का काम किया जा रहा है। हावड़ा मेल के आधे कोच को इगतपुरी ले जाया गया है, जबकि बाकी बचे आधे कोच को कसारा लाया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।