बढ़ा किराया, देने होंगे जीएसटी भी , एयर इंडिया के यात्रियों के लिए बना मुशीबत
आज से अधिक सामान पर चार्ज में 100 रुपए प्रति किलो वृद्धि कर 500 रुपए कर दिया है। अब तक यह चार्ज 400 रुपए प्रति किलोग्राम था। एयर इंडिया ने पिछले सप्ताह इसको लेकर सर्कुलर जारी किया था। नई दरें एयर इंडिया द्वारा संचालिय सभी विमानों के लिए लागू हैं। इस चार्ज पर इकॉनमी क्लास के यात्रियों को 5 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।
हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम से यात्रा की शुरुआत या यहां पहुंचने पर जीएसटी नहीं देना होगा।