एक और बाबा का फूटा ठिकरा ! दाती महाराज पर मंदिर में ही शिष्या से रेप का आरोप
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
बाबाओं की करतूतों का अंत नहीं। रामपाल, आसाराम या फिर बाबा राम रहीम के बाद दाती मदन महाराज राजस्थानी। वही एक कुकर्म का आरोप। पहले ही बलात्कार के आरोप में कई बाबा सलाखों के पीछे चक्की पीस रहे हैं। अब इसी क्रम में दाती मदन महाराज राजस्थानी का नाम शामिल हो गया है। ये बाबा भी काफी फेमस हैं और कई न्यूज चैनलों पर बैठकर प्रवचन देते हैं।
फतेहपुर बेरी में शनिधाम के संस्थापक और धर्म गुरु महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी पर रेप का आरोप लगा है। एक महिला शिष्य ने उन पर ये आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि 2 साल पहले शनि धाम के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया गया। डर के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं की। दिल्ली में मामला दर्ज कर लिया गया है। दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि दाती महाराज नियमित रूप से राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर आते हैं। उनकी खुद की वेबसाइट है और अपनी ‘शिक्षा’ को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। दक्षिण दिल्ली में उनके पास विशाल फार्म हाउस है।