January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

बिग ऑफर : 1 साल तक फ्री में देखे पाएंगे HD चॅनेल्स

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
भारत में रिलायंस बिग टीवी अपने यूजर्स के लिए एक बहतरीन आॅफर लेकर आई है। डीटीएच टेलीविजन सर्विस देने वाली यह कंपनी अपने जिसमें यूजर्स के लिए एक साल तक डीटीएच (DTH) के सभी एचडी (HD) चैनल्स को बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे। रिलायस DTH ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत भागीदारी निभाते हुए इस प्लान को पेश किया है। इसके चलते रिलायंस ने देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि इन पोस्ट ऑफिस के जरिए भी कस्टमर शुरुआती बुकिंग कर सकें।
500 फ्री टू एयर चैनल्स भी 5 साल तक फ्री देखे जा सकेंगे। इसके लिए बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एचडी HEVC सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। ये सेट-टॉप बॉक्स रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, रिकॉर्डिंग एंड व्यूइंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। इस सर्विस की प्री-बुकिंग कंपनी 20 जून से शुरू करने वाली है। इनकी बुकिंग सबसे पहले राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम जैसे शहरों में शुरू होगी।

यूजर्स इस अॉफर का फायदा 499 रुपए जमा करवाकर पोस्ट अॉफिस से ले सकते है। वहीं, यूजर्स को अलग से सेट-टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन के वक्त 1500 रुपए चुकाना होंगे।

Reliance DTH की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अाप इसकी प्री-बुकिंग करवा सकते है।

Related Posts

Leave a Reply