June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हथिनी है बीमार, उसे गायब करने पर कोर्ट ने लगया जादूगर पर बैन

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
जादूगर आनन्द, इनके जादू के खेल में सबसे बड़ी ट्रिक्स थी हाती गायब करना। ‘थी’ इसलिए कहा जा रहा है अब कभी जादूगर आनन्द शो में हाथी गायब नहीं कर पाएंगे। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस ट्रिक्स पर रोक लगा दी है। न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए रजनी नामक हाथिनी के महावत को भी निर्देश दिए की वे उसका अमुचित इलाज कराए।
दरअसल न्यायलय के समक्ष एक याचिका दायर कर इंदौर के रविन्द्रनाट्य गृह में जादूगर आनन्द द्वारा दिखाये जा रहे जादू के खेल में एक हथिनी को गायब करने का खेल दिखाए जाने पर पीपुल्स फार एनिमल्स ने याचिका लगाते हुए कहा था कि हथिनी बीमार है और उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।

अदालत के आदेश पर हथिनी का मेडिकल करवाया और 6 जून को चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने अपनी रिपोर्ट दी जिसमे हथिनी को गठिया रोग से ग्रस्त बताते हुए कहा की उसे चलने में तकलीफ होती है। इसके बाद अदालत ने आदेश जारी कर दिए की क्योंकि हथिनी बीमार है इसलिए उसका किसी प्रकार का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता।

Related Posts

Leave a Reply