January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

टोटल धमाल : अजय गरीब नवाज के दर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
बॉलीवुड अक्सर कई कलाकार अजमेर शरीफ माथा टेकने जाते रहते हैं। इसी क्रम में आज अजय देवगन दरगाह पहुंचे। अजय की अजमेर पहुंचने की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह अजमेर शरीफ माथा टेकने पहुंचे हुए है। वीडियो में अजय टोपी पहने दरगाह की तरफ सिर पर फूल और चादर लेकर जाते नजर आ रहे हैं। यहां अजय ने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर भी चढ़ाई। इसके अलावा उन्होंने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी।
फैन्स की भीड़ से बचाने के लिए देवगन को दरगाह के मुख्य दरवाजे के बजाय सोलहखभा गेट से जियारत के लिए लाया गया। अजय ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा और कुछ देर दरगाह में रुके।
हालाँकि अजय देवगन क्या मन्नत मांगने या पूरा होने पर दरगाह आये थे इस ब्बत का खुलासा नहीं हो पाया ।

Related Posts

Leave a Reply