अब ने रूप में ‘फॅमिली मैन’ मनोज बाजपेयी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
मनोज बाजपेयी को एक बड़ा मौका मिला है। एमजॉन प्राइम वीडियो अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ एक नई एक्शन- ड्रामा सीरिज ‘द फैमिली मैन’ लाने जा रहा है। इस नई सीरिज का निर्माण राज और डीके करेंगे। इसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता प्रियमणि भी नजर आएंगी।
राज और डीके ने कहा, ‘‘हम काफी समय से एक लंबे प्रारूप वाली कहानी करना चाहते थे और सही समय का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम एमजॉन के साथ ‘द फैमली मैन’ पर काम करने को लेकर उत्साहित है।
‘ द फैमली मैन ’ अगले साल भारत और 200 अन्य देशों में हिंदी , तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।