June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

130 बच्चो का हत्यारा खूंखार फजलउल्‍ला का ड्रोन हमले में खात्मा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया  पेशावर में स्थित आर्मी स्‍कूल पर हुए आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड तथा  तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के चीफ मुल्‍ला फजलउल्‍ला। अमेरिकी मिलिट्री ऑफिसर की ओर से व्‍यॉइस ऑफ अमेरिका (वीओए) को इस बात की पुष्टि की गई है। फजलउल्‍ला सात नवंबर 2013 को टीटीपी का चीफ बना था। उस समय अफगानिस्‍तान तालिबान के दो हिस्‍से हो गए थे और एक हिस्‍सा टीटीपी था जिसे फजलउल्‍ला लीड कर रहा था। सात मार्च 2018 को अमेरिकी विदेश विभाग ने उसे वॉन्‍टेड लिस्‍ट में डाला था।
लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ डॉनेल ने वीओए को बताया कि अमेरिका की ओर से 13 जून को अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर काउंटर-टेररिज्‍म स्‍ट्राइक चलाई गई थी। हालांकि अभी तक अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के किसी अधिकारी ने इस पर कोई भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है कि यह स्‍ट्राइक सफल थी। अधिकारियों के मुताबिक फजलउल्‍ला ने अमेरिका और पाकिस्‍तान के खिलाफ कई हाई-प्रोफाइल आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। फजलउल्‍ला दिसंबर 2014 में पाकिस्‍तान के पेशावर में स्थित आर्मी स्‍कूल पर हुए आतंकी हमले को मास्‍टरमाइंड था। इस हमले में 151 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 130 बच्‍चे थे। अमेरिका ने इस बात पर भी ध्‍यान दिया कि साल 2012 में नोबेल पुरस्‍कार विजेता मलाला युसुफजई पर जानलेवा हमला करने वाला आतंकी कोई और नहीं बल्कि फजलउल्‍ला ही था। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से मार्च में फजलउल्‍ला पर पांच मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया गया था। 

Related Posts

Leave a Reply