July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नहीं आएगी खरोच भी, अब जवान होंगे फुल बॉडी प्रोटेक्ट 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

देश को हर बिपदा से बचने वाले जवानों को प्रोटेक्ट करने  के लिए सरकार ला रही है ऐसी जैकेट जिनपर पेट्रोल बम भी बेवसर।  खासकर कश्‍मीर घाटी में आए-दिनों पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए घाटी में जवानों को फुल बॉडी प्रोटेक्टर्स (पूरे शरीर का सुरक्षा जैकेट) देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार घाटी में जवानों को अब ऐसे सूट दिए जाएंगे जिसमें उनकी छाती, कंधा, घुटना सहित अन्य हिस्से सुरक्षित रहेंगे। इस सूट पर न तो पत्थरों का कोई असर होगा और न ही पेट्रोल बम जैसे हथियारों से कोई नुकसान होगा। पैरामिलिट्री के जवानों को दिए जाने वाले ये सूट माइनस 20 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तक के तापमान में काम करेगा और इस पर किरोसीन, पेट्रोल, डीजल जैसे केमिकल का असर नहीं होगा। 

उधर, अमरनाथ यात्रा भी 28 जून से शुरू हो रही है और इसकी सुरक्षा को देखते हुए भी घाटी में सीआरपीएफ और बीएसएफ के 40 हजार जवानों को भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आए-दिन पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आती रहती है, सिर्फ इस साल 16 मई तक पत्थरबाजी की 600 घटनाएं जम्मू कश्मीर में दर्ज की गईं। 

Related Posts

Leave a Reply