धरती निगल गयी बच्ची समेत कइयों को
कोलकाता टाइम्स
जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आए भीषण भूकंप से तब कोहराम मच गया जब धरती फटी और उसने नौ वर्षीय बच्ची सहित कई लोगों को निगल लिया। इन सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। सरकारी प्रसारक ‘ एनएचके ’ और निजी चैनल ‘असाही’ की खबर के अनुसार कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
समाचार एजेंसी ‘ क्योदो’ के अनुसार ओसाका के उत्तर में स्थित स्विमिंग पूल परिसर में दीवार गिरने से नौ वर्षीय एक बच्ची वहां फंस गई थी। स्थानीय पुलिस का कहना है वह इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।