हाईअलर्ट फ्रांस का घाव बना नासूर, ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते महिला ने किया ब्लेड हमला
कोलकाता टाइम्स
दक्षिणी फ्रांस के शहर टाउलॉन के एक सुपरमार्कीट में ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्ला रही एक महिला (24) ने ब्लेड से हमला कर 2 लोगों को घायल कर दिया। अभियोजक बर्नार्ड मार्चल ने बताया कि एक व्यक्ति के सीने पर और चेकआउट काउंटर पर कार्यरत एक महिला घायल हुई है। लेकिन यह जानलेवा नहीं है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि हमला करने वाली महिला मानसिक समस्या से ग्रसित है। लेकिन इस बात की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि वह कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हो। हमले के बाद सुपरमार्केट में ही मौजूद लोगों ने हमलावर महिला को पकड़ लिया जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है।
पुलिस ने उसके घर की तलाशी भी ली, ताकि पता चल सके कि उसका किसी इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबंध तो नहीं है। ‘ मालूम हो कि 2015 की शुरुआत से ही हो रहे जिहादी हमलों की वजह से फ्रांस हाईअलर्ट पर है।