January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

शक से अक्षय ने बॉबी देवल के साथ किया यह काम , जानकर चौंक जायेंगे आप

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 

पर्दे से  लगभग गायब हो चुके 90 के सुपरस्टार एक्टर बॉबी देओल फिर से जबदस्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेस 3 से धमाकेदार कमबैक किया है। जिसका नतीजा उनकी झोली में एक के बाद एक बड़ी फिल्में गिर रही हैं। उसी बॉबी और अक्षय कुमार से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प बात पता चला है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

ये वाकया बॉबी और अक्षय खन्ना की पत्नी ट्विंकल से जुडी है। घटना एक फिल्म के दौरान का है जब ट्विंकल अक्षय कुमार से मिलने फिल्म के सेट पर आई थीं।
वहीं अक्षय कुमार के साथ किसी ने शरारत करते हुए बॉबी और ट्विंकल की नजदीकियों के बारे में बताया और अक्षय भी बेवकूफ बन गए और गुस्से में आकर कुछ ऐसा कर दिया जिस पर अक्षय आज भी हंसते होंगे।
बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में आई मूवी ‘बरसात’ से की थी। इसमें उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना थीं। बाद में उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की थी।
अजनबी के सेट पर ट्विंकल के आते ही बवाल हो गया। इसी बीच मीडिया में खबरें आईं कि ट्विंकल और बॉबी साथ में सनबाथ लेते दिखे।
सनबाथ की इस खबर को पढ़ने के बाद अक्षय काफी नाराज हुए थे। हालांकि उन्होंने ये नाराजगी पूरे तौर पर किसी से जाहिर नहीं की।
अक्षय कुमार चुपचाप मेरे और ट्विंकल पर नजर भी रखने लगे थे।  वैसे बॉबी देओल पब्लिकली तो अपना शर्ट भी नहीं उतारते, ऐसे में सनबाथ लेने की बात तो बहुत दूर थी। लेकिन सच्चाई जानने के बाद अक्षय ने बॉबी से माफ़ी भी मांगी।

Related Posts

Leave a Reply