January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

9 साल बाद पहली बार युवक को इंजेक्शन देकर सुलायी मौत की नींद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

पुरे 9 साल बाद थाइलैंड में फिर किसी को मौत की सजा सुनाई गयी। हत्या के जुर्म में मौत की सजा पाए 26 वर्षीय एक युवक की सजा भी  तामील कर दी है। 2009 के बाद मौत की सजा को अंजाम तक पंहुचाने का यह पहला मामला है। डिपाटर्मेंट ऑफ करेक्शन्स ने यह जानकारी दी वहीं मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस कदम की ङ्क्षनदा की है।

छब्बीस साल के थीरासक लोंगजी को त्रांग प्रांत में हत्या का दोषी करार दिया गया था। सजा सुनाए जाने के छह साल बाद उसे लीथल इंजेक्शन लगा कर मौत की नींद सुला दिया गया।
डिपाटर्मेंट ऑफ करेक्शन्स ने बताया कि 1935 से अब तक 325 लोगों को मौत की सजा दी गई है। विभाग ने बताया कि इसे 11 दिसंबर 2003 में बंद कर दिया गया था। तबसे लेकर 2009 के बीच छह कैदियों को इंजेक्शन लगा कर सजा की तामील की गई।

Related Posts

Leave a Reply