February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

खास रेकॉर्डों के मालिक, WWE चैंपियन वेडर हार गए निमोनिया के आगे

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 

मशहूर इस रेसलर लियोन व्हाइट जो की दुनिया में वेडर के नाम से जाने जाते हैं 63 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। वेडर ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत 1980 में NFL से चोटिल होकर की थी। गौरतलब हो कि वेडर 2 बार ऑल अमेरिकन रहे थे और 1979 NFL चैंपियन भी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वेर्ने गागने के अमेरिकन रैसलिंग एसोसिएशन से की थी। उसके बाद वो न्यू जापान प्रो रैसलिंग चले गए जहां वो मास्क पहनकर आते थे और उन्हें नाम मिला बिग वैन वेडर। यही से शुरू हुई इस खिलाड़ी के स्टार बनने की कहानी और इसके बाद इन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग (WCW) का रुख किया जहां उनके स्टिंग और रॉन सिमंस के साथ ज़बरदस्त फिउड्स हुए। इस दौरान वो 3 बार WCW वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
अपने स्पोर्ट्स करियर को शुरू करने के 16 साल बाद, 1996 में वेडर WWE का हिस्सा बने थे। वो वेडरसॉल्ट जैसी हवा में मूव्स करने के लिए काफी मशहूर थे।

गौरतलब हो कि वेडर की 2 बार घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी। जिसकी वजह से वो 6 महीने तक बेडरेस्ट पर थे। आख़िरकार जून 2018 में एक महीने तक हॉस्पिटल में रहने के बाद, निमोनिया की वजह से उनकी मौत हो गई।

Related Posts

Leave a Reply