2020 तक बेकार नज़र आ रहे शाहरुख़ ! आखरी फिल्म भी गयी अक्षय की झोली में
कोलकाता टाइम्स
सुनने में आया है किंग खान शाहरूख खान के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है। क्यूंकि उनकी आखरी फिल्म भी अक्षय ने छीन ली है। सूत्रों की मानें तो आमिर खान की छोड़ी हुई फिल्म सैल्यूट जो कि शाहरूख खान कर रहे थे वो भी अब अक्षय कुमार को ऑफर की गई है।
वहीं शाहरूख के सारे फेवरिट कैंप इस समय अक्षय पर फोकस कर रहे हैं। एक तरफ धर्मा प्रोडक्शन्स ने केसरी के बाद, राज मेहता की एक फिल्म में अक्षय को फाइनल किया है जहां वो और करीना कपूर पति – पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे।
जहाँ शाहरुख़ के झोली में कुछ नहीं वहीं अक्षय 2020 तक फूल अंगेजेड नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है बेकार बैठे शाहरुख़ जय करते हैं ?