पत्नी की चोटों से परेशान होकर बनाई बैंड-एड, ऐसी ही मजेदार है नोकिया, फांटा बनने की कहानी भी, जानना चाहेंगे?
कोलकाता टाइम्स
पत्नी की चोटों से परेशान होकर बनाई बैंड-एड : Earle Dickson, Johnson & Johnson कंपनी में काम करते थे। जब उनकी नई-नई शादी हुई तो उनकी पत्नी को अक्सर चोट लग जाया करती थी। उनके लिए Earle ने बैंड-एड की खोज की थी। उनका ये प्रोडक्ट कंपनी को बहुत पसंद आया और मार्केट में भी बहुत सफल रहा, जिसकी बदौलत उन्हें आगे जाकर Johnson & Johnson में वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया था।
नोकिया बनाता था टॉयलेट पेपर : फिनलैंड की कम्पनी नोकिया का एक दौर आया था, जब हर दूसरे इंसान के हाथ में नोकिया का मोबाइल नजर आता था।इसलिए शायद आप भी इस बात से अनजान होंगे कि नोकिया अपने शुरुआती दिनों में रबर के काले जूते और टॉयलेट पेपर्स बेचा करती थी।
महिलाओं के लिए बनाई गई थी Marlboro: शाहरुख़ खान के फेवरेट सिगरेट ब्रांड Marlboro ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए सिगरेट बनानी शुरू की थी। मगर जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया ये पुरुषों का भी फेवरेट ब्रांड बन गया।
इसलिए बनाई गई थी Fanta : जर्मनी में नाजी शासन के दौरान कोका-कोला का ट्रांसपोर्टेशन मुश्किल हो रहा था जिसकी वजह से कोका-कोला के फाउंडर द्वारा Fanta ईजाद की गई थी। कभी-कभी बुरे वक्त में भी अच्छी चीजें हो जाती हैं।
बेइज्जती से बना Lamborghini: Ferruccio Lamborghini नाम के शख्स के पास एक Ferrari हुआ करती थी। एक बार जब उनकी कार में कुछ परेशानी हुई तो वे उसे लेकर Enzo Ferrari के पास पहुंचे। जहाँ Enzo ने उनकी ये कहकर बेइज्जती कर दी कि दिक्कत गाड़ी में नहीं बल्कि ड्राइवर में है। इसके बाद Ferruccio Lamborghini ने अपना ब्रांड बनाया और आज उनका ब्रांड Ferrari से भी काफी आगे है।
शराब में मिलाने के लिए बनाई गई थी Mountain Dew :आज काफी लोगों की फेवरेट कोल्डड्रिंक में शामिल Mountain Dew को Moonshine नाम की अल्कोहल ड्रिंक में मिलाकर पीने के लिए ईजाद किया गया था। मगर आज बेचारी Dew को काफी लोग बिना व्हिस्की के ही गटक जाते हैं।