November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार सफर

बाकी दुनिया को तगड़ा झटका दे सकते है इन 10 शहरों के अरबपति    

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

हाल ही में वेल्थ-एक्स अरबपति जनगणना नामक एक रिपोर्ट ने दुनिया  के उन जगहों का खुलाशा किया है जहाँ सबसे अधिक आमिर रहते हैं। वैसे तो हर देश और हर शहर में अरबपति रहते हैं लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो कि अमीरों की खास पसंद हैं। रहने के लिए यहां पर उनकी पहली प्राथमिकता होती है। बता दें कि रिर्पोट के अनुसार सबसे ज्‍यादा अमीरों की संख्‍या चीन और अमेरिका के शहरों में है। वेल्थ-एक्स अरबपति जनगणना नामक एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति रहने वाले शहर इस तरह हैं।

क्‍योंकि 9वें स्‍थान पर दुनिया के दो शहर हैं। इसलिए शुरुवात 9वें स्‍थान से करते हैं। एक जीवंज अर्थव्‍यवस्‍था और विविध लोगों के साथ शेनजेन सबसे अधिक अरबपतियों की टॉप 10 लिस्‍ट में 9वें नंबर है। यह शहर चीन के गुआंगडॉन्‍ग प्रांत में स्थित है। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई भी अरबपतियों के रहवास की लिस्‍ट में 39 अरबपतियों के साथ 9वें स्‍थान पर है।  दुबई है 8 वें स्थान पर। यूनाइटेड अरब अमीरात में रहते हैं दुनिया के 40 अरबपति। 7-सिंगापुर में रहते हैं  44 अरबपति। 6-बीजिंग, चीन: 57 अरबपति। 5-लंदन, यूनाइटेड किंगडम: 62 अरबपति।  मास्‍को, रूस: 69 अरबपति : रूसी राजधानी मास्‍को सूची में चौथे स्थान पर है। एक समय था जबकि अरबपतियों के मामले में 9वां स्‍थान था, जबकि यह आज दुनिया की सबसे बड़ी शहरी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। 3-सैन फ्रांसिस्को, यूएस: 74 अरबपति।

2. हांगकांग, चीन: 93 अरबपति के साथ दक्षिण चीन दूसरे स्थान पर है। एक स्वायत्त क्षेत्र, हांगकांग एक पूंजीवादी मिश्रित सेवा अर्थव्यवस्था है, कम टैक्‍स, न्यूनतम सरकारी बाजार हस्तक्षेप और एक स्थापित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार है।

1. न्‍यूयार्क, यूएसए: 103 अरबपति : अपनी संस्कृति, लोगों और लंबी, उज्ज्वल ढंग से प्रकाशित इमारतों के लिए प्रसिद्ध न्यूयॉर्क 103 अरबपतियों के साथ दुनिया में सबसे ऊपर है।

Related Posts

Leave a Reply