इस्लाम का अपमान, मस्जिद के सामने डांस करनेवाली महिलाओं को सजा देने से मलेसिया प्रसाशन का इंकार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
मलेशिया की एक मस्जिद के सामने तंग कपड़ों में दो महिलाओं के नृत्य करने का मामला सामने आने के बाद पर्यटकों पर पाबंदी लगा दी है। मस्जिद की दिवार पर चढ़ कर दो महिलाओं का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद मामला काफी गरमा गया है। पता चला है, यह मस्जिद कोटा किनाबालु शहर स्थित मुख्य मस्जिद। है यह स्थान पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
वीडियो में इस घटना का एक चश्मदीद यह कहता सुनाई दे रहा है कि वे लोग दीवार से गिर क्यों नहीं गए ? मस्जिद प्रमुख जमाल साकरन ने सप्ताहांत में विदेशी पर्यटकों के अस्वीकार्य व्यवहार की आलोचना की और साबाह राज्य स्थित मस्जिद में पर्यटकों की यात्रा पर अस्थायी रोक का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इस्लाम की पवित्रता को बचाए रखना है। इस घटना में संलिप्त महिलाओं की राष्ट्रीयता स्पष्ट नहीं है।
प्रांतीय पर्यटन मंत्री क्रिस्टिना लीव ने बताया इन लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि वे अपनी हरकतों की गंभीरता से संभवत: वाकिफ नहीं थे। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में इस्लाम के उदार रूप का पालन किया जाता है लेकिन शालीन कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।
प्रांतीय पर्यटन मंत्री क्रिस्टिना लीव ने बताया इन लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि वे अपनी हरकतों की गंभीरता से संभवत: वाकिफ नहीं थे। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में इस्लाम के उदार रूप का पालन किया जाता है लेकिन शालीन कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।