November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कानून के आँखों में पट्टी बंधी होती है तो फिर जज  के आँखों में क्यों नहीं !

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स  

कानून  के आँखों में पट्टी बंधी होती है क्यूंकि वह देखकर कहनीं आवेगों में बहकर फैसला ना सुना दे। सिर्फ सुनकर फैसला करे। अब एक जज के मामले में भी कुछ ऐसा ही साबित हुआ है। पाकिस्तान के यूसुफ सलीम पाकिस्तान के पहले दृष्टिहीन जज बन गए।

युसूफ उन 21 सिविल जजों में शामिल हैं जिन्होंने लाहौर हाईकोर्ट में पद ग्रहण किया है। इस मौके पर कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद यावर अली ने उम्मीद जताई कि सभी जज अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून के तहत लोगों को बिना किसी भेदभाव और भय के न्याय देना चाहिए। यूसुफ पंजाब सरकार में असिस्टेंट डायरैक्टर (लीगल) के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद उन्हें सिविल जज के पद के लिए कराई गई लिखित परीक्षा में चुना गया, जिसे कुल 300 उम्मीदवारों ने पास किया था।
इसके बाद इंटरव्यू के दौरान ही दृष्टिबाधित होने की वजह से उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त नहीं माना गया और उन्हें जज बनाने से इंकार कर दिया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान ने लाहौर कोर्ट के जज को निर्देश दिए कि वह इस केस की समीक्षा करें। सीजेपी का मानना था कि अगर कोई अभ्यर्थी सभी मानकों पर खरा उतरता है तो सिर्फ दृष्टिबाधित होने की वजह से उसे जज बनने से नहीं रोका जाना चाहिए।

Related Posts

Leave a Reply