हो जाइये रोमांटिक, दिखनेवाली है ‘हनी-मून’ का जलवा
आज आकाश में घटित होने वाली है जो यकीनन आपको रोमांचित करके जाएगी, दरअसल आज आपको आकाश में ‘स्ट्राबेरी मून’ दिखेगा, जो कि आकार में बड़ा, गुलाबी और बेहद हसीन होगा, इसे ‘स्ट्राबेरी मून’ नाम दिया गया हैं क्योंकि इसका रंग कुछ कुछ ‘स्ट्राबेरी जैसा होगा जो कि देखने वाले को भी गुलाबी कर जाएगा। नासा के मुताबिक आज पूरी दुनिया इस अनोखी घटना की गवाह बनेगी। जून में पूर्णिमा के दिन निकलने वाले चंद्रमा को ‘स्ट्रॉबेरी मून’ कहा जाता है, कहीं-कहीं इसे हॉट मून’ या ‘हनी-मून’ भी कहते हैं। बेहद अनूठे ‘स्ट्रॉबेरी मून’ का नजर आना सालों बाद संभव हो पाया है। किसानों के पंचांग के अनुसार स्ट्रॉबेरी उगाने के सीज़न यानि जून के महीने में पूर्ण चांद के दिखने को ‘स्ट्रॉबेरी मून’ कहा जाता है।। दरअसल यह स्थानीय अमेरिकी नाम हैं, जो कि सीजन के आधार पर रखे गए हैं।
धर्म के हिसाब से आज 15वीं और शुक्लपक्ष की अंतिम तिथि है, इसलिए आज चंद्रमा आकाश में पूरा होता है, जिसे कि हमारे यहां पूर्णीमा शब्द से संबोधित करते हैं। इस दिन का भारतीय जनजीवन में अत्यधिक महत्व है,