स्टाइलिश दिखने के क्रेज में मरने ही वाली थी युबती
[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स
चाहे फ़ैशन के लिए हो या छोटी हाइट की कमी को पूरा करना हाई हिल्स पहनना अब बहुत ही मामूली बात है। लेकिन हाइट की कमी को पूरा करने के चक्कर में अगर जान जाने की नौबत आ जाये तो ! कुछ ऐसा ही बाक्या एक वीडिओ के जरिये सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाई हील पहनकर स्टाइलिश दिखने के क्रेज इस महिला को काफी भारी पड़ा।
दरअसल, मेक्सिको के सोनोरा राज्य में मिनेरवा नाम की एक युवती तीन लेन वाली सड़क को क्रॉस कर रही थी, तभी वह बीच सड़क फिसल गईं और कार के नीचे आ गईं। मिनेरवा ने हाई हील सैंडल पहन रखी थी जिसके कारण दौड़कर सड़क पार करने में वह फिसल गईं।
22 साल की मिनरेवा फोन पर बात कर रही थीं और भागते हुए सड़क क्रॉस कर रही थीं, वह जैसी ही तीसरे लेन पर पहुंची वह फिसल गईं और दूसरी तरफ से आ रही एक कार के नीचे आ गईं। कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी और ड्राइवर ने तुरंत कार रोक दी। दुर्घटना देखते स्थानीय लोग जमा हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाआ। मिनेरवा की जान जाते-जाते बची लेकिन उसके घुटने और एलबो में फ्रैक्चर आया था।