फोटो Capsule
कोलकाता टाइम्स
कभी अपने सोचा है कि कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा किस चीज से बना होता है. अमूमन ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा प्लास्टिक से बना होता है। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा जिस चीज से बना होता हो वो जानकर आपमें से कई लोग आज ही कैप्सूल खाना ही छोड़ देंग। बता दें कि ज्यादातर दवा निर्माता दवा के लेबल पर इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा किस चीज से बना है। तो आज हम आपको बता दें कि कैप्सूर का ऊपरी हिस्सा जिलेटिन से बना होता है।
अब सवाल यह उठता है कि जिलेटिन क्या है? तो बता दें कि जिलेटिन एक पशु उत्पाद (गैर-शाकाहारी) है और यह कोलेजन से बना होता है। यह एक रेशेदार पदार्थ होता है जो गायों और भैंसों जैसे जानवरों की हड्डियों, उपास्थि और कण्डरा में पाये जाते हैं। जिनको उबालकर जिलेटिन निकाला जाता है। साथ ही जिलेटिन का एक अन्य उपयोग जेली बनाने में भी होता है।