एक-दो बार नहीं इस बिशप पर 13 बार धर्म को शर्मसार करने का आरोप
कोलकाता टाइम्स
केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ बिशप ने अपने घिनौनी हरकत से शर्मसार कर डाला। इस बिशप द्वारा नन को यौन-उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। नन ने उत्तर भारत के डायोसीस के कैथोलिक बिशप पर आरोप लगाया कि उसने पास के एक कस्बे में चार साल पहले उसका कई बार यौन-उत्पीड़न किया था। पुलिस ने बताया कि कोट्टायम जिला पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में नन ने आरोप लगाया है कि उसका 13 बार यौन उत्पीड़न किया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि नन ने कहा है कि 2014 में जिले के कुरावलंगद क्षेत्र में एक अनाथालय के नजदीक एक गेस्ट हाउस में पहली बार उससे यौन शोषण किया गया। नन ने दावा किया कि उसने गिरजाघर के अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच, बिशप ने नन के खिलाफ एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उसका तबादला करने की वजह से ही वह बदला ले रही हैं।