खाना बेचने की सजा 50 साल की कैद
अमरीका में सरकारी पैसे से खाना मंगवाकर बेचना एक सरकारी अफसर को ऐसा महंगा पड़ा कि अब वो बाकि जीवन सर पीटते नजर आएगा। सरकारी पद व पैसे का दुरुपयोग करने पर उस अफसर को कोर्ट ने 50 साल जेल की सजा सुनाई है। मामला अमरीका के टेक्सास के एक बाल सुधर गृह का है। यहां के अधिकारी गिलबर्टो एसकेमिला (53) सैन बेनिटो के बालसुधार गृह में तैनात था। उसे सरकारी खजाने से 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ 21 लाख रुपए) के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। जाँच में पाया गया, सैन ने 2008 से 2017 तक सरकारी पैसे से एक नॉनवेज डिश मंगवाताता रहा और उसे बेचकर फायदा कमाता रहा। कोर्ट ने गिलबर्टो पर 10 हजार डॉलर (करीब 6 लाख 85 हजार रुपए) का जुर्माना भी लगाया।
ब्राउंसविल हेराल्ड अखबार के मुताबिक, फूड सेंटर के डिलिवरी ड्राइवर और बालसुधार गृह के कर्मचारी की फोन पर हुई बातचीत से इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। दरअसल, ड्राइवर ने कर्मचारी को फोन करके बताया कि वह बाल सुधार गृह के कर्मचारियों के लिए फजीताज लेकर आ रहा है। यह भी बताया कि वह 9 साल में वहां 362 किलो यह नॉनवेज डिश पहुंचा चुका है। बाल सुधार गृह में नाबालिग बच्चे रहते हैं और उन्हें नॉनवेज डिश नहीं दी जाती। लिहाजा, कर्मचारी को शक हुआ। पूरी घटना पता लगने के बाद अगस्त 2017 में गिलबर्टो को नौकरी से निकाल दिया गया। उसकी गिरफ्तारी हो गई। उसके घर की तलाशी में डिश के कई पैकेट बरामद हुए।
गिलबर्टो ने कोर्ट में बयान दिया कि उसने धोखाधड़ी की शुरुआत कम पैसे से की थी, लेकिन लालच बढ़ता गया, जिस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं रहा।