July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन व्यापार

नहीं भा रहा शाही जिंदगी: एक्टर्स को मिलने वाले बेहिसाब धन पर कम्युनिस्ट पार्टी लगायेगी रोक  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स  

चीन में एक्टर्स की शाही जिंदगी पर अब ग्रहण लग सकता है। दरअसल, अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इन ऐक्टर्स के मेहनताने पर नजर बनाए हुए है और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के साथ ही चार अन्य सरकारी विभागों ने अभिनेताओं को मिलने वाले बेहिसाब धन की सीमा तय करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, चीन में एक्टर्स टैक्स से बचने के लिए ‘यिन-यांग’ नाम के खास कॉन्ट्रैक्ट्स का सहारा लेते हैं। इन खास कॉन्ट्रैक्ट्स का सोशल मीडिया पर बीते महीने काफी विरोध भी हुआ है। ‘ब्लूमबर्ग’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बुधवार को जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि अब चीन में एक्टर्स को कुल लागत का 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा नहीं दिया जा सकता है।
इतना ही नहीं, लीड एक्टर्स को पूरी कास्ट को दिए फीस का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा नहीं मिल सकता। यह तय सीमा फिल्म, टीवी ड्रामा और डिजीटल सीरिज पर लागू है।  ‘यिन यांग’ कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत कोई भी एक्टर दो समझौतों पर हस्ताक्षर करता है। एक जिसमें पेमेंट कम दिखाई जाती है ताकि टैक्स कम देना पड़े और दूसरा एग्रीमेंट रिकॉर्ड से बाहर रहता है।

Related Posts

Leave a Reply