सैलरी के मामले में बनना है अम्बानी, तो यह नौकरियां है आपके लिए
कोलकाता टाइम्स
क्या आप अपनी नौकरी से बोर हो गए हैं या कम सैलरी में काम करते-करते थक गए हैं, अगर ऐसा कोई कारण आपको परेशान कर रहा है तो ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको अपनी नौकरी से और भी ज़्यादा नफरत होने लगेगी क्योंकि आज हम आपको भारत की उन नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सबसे ज़्यादा सैलरी मिलती है।
इन नौकरियों से जुड़े लोगों पर खूब पैसा बरसता है और इनकी जॉब फील्ड भी बढ़िया होती है। अगर आप भी अपने करियर को आगे बढ़ाने को लेकर कंफ्यूज़ हैं तो आपको एक बार दोबारा सोच लेना चाहिए और हो सकता है कि ये आर्टिकल आपके मन की सारी दुविधाओं को दूर कर दे। तो चलिए जानते हैं उन नौकरियों के बारे में जिनमें सबसे ज़्यादा सैलरी मिलती है।
बिजनेस एनैलाटिक्स : मार्केट में ये जॉब बेहतरीन मानी जाती है और भारत में इस नौकरी में सबसे ज़्यादा सैलरी मिलती है। जो लोग गणित में अच्छे हैं वो इस क्षेत्र में बेहतर करियर बना पाते हैं। इनवेस्टमेंट बैंकिंग इस जॉब में एम्प्लॉयी को अपनी कंपनी के लिए पूंजी बढ़ानी होती है और कंपनी को आर्थिक सलाह देनी होती है और पैसों से जुड़ा हर काम कंपनी के लिए करना होता है। आज ये जॉब दूसरे नंबर पर आती है।