November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार स्वास्थ्य

पाक की नापाक हरकत : ‘कैमिकल टैरेरिज्म’ से अब तक ली 1100 भारतीय युवकों की जान 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
भारत को बर्बाद करने के लिए दुश्मनों ने अब नौजवानों अपना टारगेट बना लिया है। इसका तजा उदहारण है पंजाब में जून माह में 2 दर्जन से अधिक युवकों की मौत हो चुकी है। जुलाई माह में भी इसका ग्राफ बढ़ता जा रहा है। खुफिया एजैंसियों ने इसके पीछे आई.एस.आई. की गहरी साजिश बताई है और इसे ‘कैमिकल टैरेरिज्म’ का नाम दिय है। आई.एस.आई. इसे कैमिकल वैपन के रूप में इस्तेमाल कर रही है। पंजाब केसरी की इन्वैस्टीगेशन में यह सामने आया है कि पाकिस्तान में बैठे 56 बड़े पाकिस्तानी तस्कर सीमा पर सक्रिय हैं। मौत के यह सौदागर पहले अफगानिस्तान सीमा पर सक्रिय थे, लेकिन अब इनको आई.एस.आई. ने पंजाब की सीमा पर सक्रिय किया है। नारोवाल से लेकर कसूर और लाहौर तक के बड़े तस्कर अब पंजाब की नस्ल को खराब करने में जुटे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय से सीमा पार से जो सप्लाई आ रही है वह मिलावटी होने के कारण उसकी कीमत कम है। मगर असर तेज है। सीमावर्ती इलाकों में जो मौतें हुई हैं, उनमें 300 रुपए में मिलने वाली हैरोइन जिसे चिट्टे की पुडिया के नाम दिया जाता है, की बात सामने आई है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हैरोइन की कीमत बहुत ज्यादा है ।
सूत्रों का कहना है कि जांच एजैंसियों को यह भी पता चला है कि ऐसे फोन टैप हुए हैं जिनमें यह कहा गया है कि नमक में ‘चीनी नमक’ मिलिया होएया है ते ज्यादा असर करूगा। इसका मतलब फैंटानाइल से लिया जा रहा है, जिसे  तस्कर अपनी भाषा मे चीनी नमक कह रहे हैं। सूत्रों का कहना है यह बात भी सामने आई है कि कुछ तस्कर यहां पर भी इसमें मिलावट कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर माल में बाहर से ही मिलावट की जा रही है।
नशे से युवाओं की हो रही मौतों को मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने गंभीरता से लेते हुए नशा तस्करों को फांसी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री के एक्शन मूड को भांपते हुए पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग ने हरेक जिले में काली भेड़ों जो मौत के इस खेल में काम कर रही हैं, की सूचियां बनानी शुरू कर दी हैं।
फैंटानाइल सबसे ज्यादा चीन में तैयार होता है और इसकी सप्लाई अमरीका में सबसे ज्यादा होती थी ।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हैरोइन की कीमत 5 करोड़ रुपए किलो बताई जा रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक फैंटानाइल से कई गुना ज्यादा कमाई होती है जोकि 150 गुना ज्यादा तक बताई जा रही है।

अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में साढ़े 4 लाख से अधिक लोग नशे की जकड़ में हैं। पंजाब व हरियाणा में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 7 साल में 1100 लोगों की नशे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के अनुसार साल 2010 से लेकर 2015 तक हरियाणा में 448, जबकि पंजाब में 413 लोग काल के मुंह में समा चुके हैं। खास बात यह है कि नशे से होने वाली मौतों का यह केवल सरकारी आंकड़ा है। नशे से होने वाली मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामले पुलिस के पास नहीं पहुंचते हैं।

Related Posts

Leave a Reply