July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

‘ब्रेकअप’ एक मिथ है!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  

क्‍या रिलेशनशिप में ब्रेकअप कोई मिथ है? अगर आप इस बारे में ध्‍यान से सोचेंगे तो आप पाएंगे कि ब्रेकअप एक मिथ यानि भ्रम की तरह है। ब्रेकअप का मतलब होता है कि आप अपने और अपने पार्टनर के बीच सब कुछ खत्‍म कर रहे हैं लेकिन क्‍या सच में इसके बाद सब कुछ खत्‍म हो जाता है?

अगर सच में ब्रेकअप करने से रिश्‍ता खत्‍म हो जाता है तो फिर हमें उनकी याद क्‍यों आती है। आखिर क्‍यों हम उनके साथ बिताए हुए पलों को याद करके रोने लगते हैं और अपने पार्टनर के साथ बिताए लम्‍हों की तस्‍वीरें आंखों के सामने घूमने लगती है। ब्रेकअप एक मिथ है जोकि किसी रिश्‍ते के अंत में हो तो सकता है लेकिन उसका अंत कर नहीं सकता है। तो चलिए ज़रा संक्षेप में जानते हैं कि कैसे रिलेशनशिप में ब्रेकअप एक मिथ है।

यादें रहती हैं ताज़ा : पार्टनर से ब्रेकअप करने के बाद भी उनकी यादें दिल और दिमाग पर छाई रहती हैं। उनके साथ ली गई पुरानी तस्‍वीरों को देखकर आंखें भर आती हैं। फिर भी आपके दिमाग में चलता रहता है कि आपका रिश्‍ता इससे बेहतर हो सकता था। हमारा अतीत हमेशा हमें कचोटता रहता है।

इसी से पता चलता है कि ब्रेकअप तो बस एक शब्‍द है जो हम कुछ समय के लिए अपने पास रखते हैं और फिर उसे किसी और को दे देते हैं और कभी वो वापस ही हमारे पास आ जाता है।

मार नहीं सकते अटैचमेंट  : जब हम किसी के साथ लंबे समय के लिए रिश्‍ते में रहते हैं तो उसके साथ अटैचमेंट हो ही जाता है। ब्रेकअप के बाद जब हम उसे देखते हैं तो उसके साथ वो पुराना वाला कनेक्‍शन याद आने लगता है। हम उनके साथ उस अटैचमेंट को मार नहीं सकते हैं। बस हम उसे दिखाना छोड़ देते हैं।इमोशंस नहीं होते खत्‍म: एक हद तक ही हम अपने इमोशंस पर कंट्रोल पा सकते हैं। ब्रेकअप के बाद हमें अपने प्‍यार और भावनाओं पर कंट्रोल करना होता है। हम बस उस इमोशन को दबा देते हैं। अपनी भावनाओं को कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता है। ये तो पानी की तरह बहती चली जाती है। प्‍यार भी इमोशंस से जुड़ा होता है और जब हम इसे ही नियंत्रित नहीं कर पाते तो ब्रेकअप तो एक मिथ ही हुआ ना। ब्रेकअप के बाद भी अगर हम उनके साथ जुड़े हुए हैं तो फिर रिश्‍ता कैसे खत्‍म हुआ।

प्‍यार नहीं होता कभी खत्म : प्यार कभी भी मरता नहीं  है। ये एहसास तो आत्‍मा से होता है और इसी वजह से प्‍यार अमर होता है। हो सकता है कि आप किसी के लिए अपने प्‍यार को छिपा लें या उसे ज़ाहिर ना करें लेकिन ये बात तो सच है कि आपके दिल से उनके लिए प्‍यार कभी मिटता नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर आप कैसे कह सकते हैं कि आपका ब्रेकअप हो चुका है।

ये 4 वजहें ये साबित करने के लिए काफी हैं कि ब्रेकअप शब्‍द का इस्‍तेमाल करने से कोई भी रिश्‍ता खत्‍म नहीं हो जाता। यहां तक कि जब आप अपने एक्‍स को देखते हैं तो उनके लिए अपने दिल में प्‍यार को महसूस करते हैं। इसी वजह से रिलेशनशिप में ब्रेकअप एक मिथ है।

Related Posts

Leave a Reply