January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

70 साल पुराना मुद्दा: इस प्रथा की सोच पर भी पावंदी लगा रहा इज़राइल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है उनके देश बहुविवाह को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेंजामिन ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इजरायल में किसी भी स्थिति में बहुविवाह को स्वीकार नहीं करूंगा और मिनिस्ट्रियल कमेटी को मेरा निर्देश है कि वे इस मुद्दे से कैसे निपटे।’ बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा कि बहुविवाह से महिलाओं की स्थिति को नुकसान पहुंचाता है उनका शोषण होता है और यह महिलाओं को खरीद कर इजरायल की जनसांख्यिकीय संतुलन को भी कम करता है। नेतान्याहू ने कहा कि यह मेरे लिए अस्विकार्य है।
इजरायल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू ने बहुविवाह विरोधी टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है , जो कि कानून मंत्री आइलेट शेकेड के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया है। बेंजामिन ने कहा कि बेडौइन सेक्टर (इजरायल में रह रहे अरब मुस्लिम लोग) के कमजोर वर्गों को मजबूत करने के अलावा, मजबूत से इसे लागू भी किया जाना चाहिए। इजरायल के कानून मंत्री ने कहा कि बहुविवाह एक बुरी, अनैतिक और सबसे अधिक बच्चो के लिए खतरनाक कृत्य है।
शेकेड ने कहा कि इजरायल ने इस मुद्दे को पिछले 70 सालों से दूर रखा है, लेकिन अब हमें बहुविवाह के खिलाफ लड़ने का निर्णय लिया है। इजरायल की सरकार के मुताबिक, बहुविवाह से इजरायल में सऊदी और जॉर्डन से बड़ी संख्या में महिलाओं का आयात होता है। बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू की यह नाराजगी शरिया कानून के खिलाफ है, जो कुछ मामलों में बहुविवाह को जायज मानती है।

Related Posts

Leave a Reply