असाध्य रोगों को भी ठीक कर सकता है यह घास
इस घर को आम भाषा में 9 बजी घास कहा जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि इसका फूल दिन में 9 बजे खिलता है।
डार्क स्किन की समस्या दूर करने में भी ये 9 बजी घास रामबाण इलाज है और इसमें आपको एक रूपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इस घास के साथ साथ इसका फूल भी बेहद फायदेमंद है।
आपको बता दें की इस 9 बजी घास के पत्तों और फूलों में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है और जिससे त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों को मजबूत,घने और काले बनाने के लिए इसके पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगा सकते है।
सबसे अच्छी बात ये है की इन पेस्ट से आपको कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा ,तो है ना फायदे की बात। साथ ही आपको बता दें की इस 9 बजी घास में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जिससे दाद ख़ास खुजली जैसी त्वचा सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर की जा सकती है। इसके पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल लें और खुजली वाले स्थान पर लगाएं। इससे जल्द ही आराम मिलेगा।