हुआ मशहूर, बेकार भी, ‘अब तक छप्पन’ के सह निर्देशक रवि शंकर ने की आत्महत्या
कोलकाता टाइम्स
फिल्म ‘अब तक छप्पन’ के जरिए लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर रविशंकर आलोक ने बुधवार को अपनी ही घर की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली, रविशंकर के इस कदम से बॉलीवुड सकते में है।
कहा जा रहा है कि रविशंकर के पास पिछले एक साल से कोई काम नहीं था, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन के शिकार थे और हो सकता है इसी अवसाद के चलते उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगा दी, हालांकि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इस बारे में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है, पुलिस ने कहा कि 32 साल के रविशंकर आलोक ने 11 जुलाई को दो बजे ने अपनी ही घर की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी है, फिलहाल तो ये सुसाइड केस ही लग रहा है लेकिन हम इस केस के हर पहलू की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2004 में आई फिल्म ‘अब तक छप्पन’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर तो शिमित अमीन थे लेकिन रविशंकर ने इससे अपने निर्देशन के सफर की शुरुआत की थी।