July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सावधान : इस काम पर आपके मोबाइल को पुलिस देगी ऐसी सजा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना लोगों को महंगा पड़ सकता है। देश में आए-दिन सडक़ हादसा होते रहते है और यह आंकड़ा हर साल लगातार बढ़ता जा रहा है। इनमें से ज्यादा हादसों का मुख्य कारण ड्राइवर का गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना होता है। जिसके परिणामस्वरुप कानून प्रवर्तन एजेंसियों कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए नए विकल्पों की तलाश कर रही है। नए विकल्पों के तहत अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करता है तो ट्रैफिक पुलिस कम से कम 24 घंटे के लिए उनका मोबाइल जब्त कर लेगी।

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने भी परिवहन विभाग को यह निर्देश दे दिया है जिसके बाद यहां गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना लोगों को महंगा पड़ सकता है। गौरतलब है कि पिछले महीने हाई कोर्ट ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत रद्द करने का निर्देश दिया था।

Related Posts

Leave a Reply