July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार स्वास्थ्य

मैकडोनाल्ड्स के सलाद से पनप रही आंत की बीमारी, शिकायत के बाद कंपनी हटा रही यह डिश 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

अमेरिका के इलिनोइस और लोवा में मैकडोनाल्ड्स का सलाद खाने के बाद 30 से अधिक लोग डायरिया जैसी पेट की बीमारियों से संक्रमित पाये गये। यूएसए टुडे के अनुसार, मई के मध्य से इलिनोइस में मैकडॉनल्ड्स के रेस्तरां में 20 से अधिक लोगों व आयोवा में 15 लोगों को सलाद खाने के बाद उन्हें साइक्लोपोरैसिस (आंत का रोग) की शिकायत हुई है। साइक्लोस्पोरा एक परजीवी रोग है जो आमतौर पर विकासशील देशों में पाया जाता है। साइक्लोस्पोरा संक्रमण के लक्षणों में दस्त, भूख और वजन कम होना, सूजन, गैस, उल्टी, थकान और हल्का बुखार शामिल हैं।

आयोवा की सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक व एपिडेमियोलॉजिस्ट पैट्रिका क्विनलिस्क ने कहा, इलिनोइस में मई के मध्य से सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के पास साइक्लोस्पोरा के 90 मामले आए हैं। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि वह सावधानी बरतने हुए कुछ रेस्तरां और वितरण केंद्रों से सलाद हटा रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply